image

आज का संस्करण

नई दिल्ली, 23 फरवरी 2024

 

गांधी जीअपनी  यादों के साथ कुछ सामान छोड़ गए थे जिनमें उनकी टोपी, सादगी,सच्चाई, चश्मा,और डंडा भी थे। आप बता सकते हैं उनकी इन वस्तुओं का क्या हुआ? वो कहाँ संरक्षित कर के रखी हुई हैं?

 

उत्तर-प्रिय कल्लू  भाई ! आप को अचानक गांधी जी की अजीज़ वस्तुओं की याद कैसे आ गयी।  देर आयद पर दुरुस्त नहीं।

भाई टोपी तो सब एक दूसरे को पहना रहे हैं,सादगी तो सोनिया जी के पास है।सच्चाई तो स्विस बैंक में सुरक्षित है।

 चश्मा अपने साहब के पास है। जिसमे अपनो के घोटाले नही दिखलाई पड़ते। लेकिन डंडा हमारी सेवा में दिन रात मुस्तैद है।

                 आचार्य बुद्धिनाथ शास्त्री

 

---------------

श्रणिका

 

दल बदल का नाश्ता

 

 

 

राजनीति -राजनीति है,

अच्छाई का क्या वास्ता!

 

दल सब अच्छे हैं पर,

चुना है उसने,

गलत रास्ता .

 

पूरी उम्र गंवा कर खुलकर ,

बोलें नेता जी ये बोल-

राजनीति में करते हैं लोग,

दल बदल का नाश्ता!

अनूप श्रीवास्तव

  • Share: