image

आज का संस्करण

नई दिल्ली, 15 मई 2024

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डी्म प्रोजेक्ट आवास विकास के अधिकारीयो पर मुख्यमंत्री द्वारा लगाम नहीं कसी जा रही है।

सिद्धार्थ विहार में पिछले 10 साल से पूरे क्षेत्र की सड़क गढ़ों में तब्दील हुई पड़ी है मुख्यमंत्री द्वारा 7 साल की शासन काल में भी गड्ढे मुक्त नहीं हो पाए हैं जबकि समय समय पर उन्होंने पूरे प्रदेश के अधिकारियों को सड़कों को मुक्त करने के आदेश दिए हुए थे पीडबलूडी, नगर निगम, विकास प्राधिकरण नगर पालिका, जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा गांव देहात शहर जीटी रोड हाईवे तक के सड़के गड्ढा मुक्त कर दी गई और नहीं बना दी गई लेकिन सिद्धार्थ विहार में पिछले 10 साल से कोई कार्य नहीं हुआ है के निकासी का कोई साधन नहीं है गौर सिद्धार्थम में अभी दृश्य 72 दुकानों के बाहर  गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है ब्रह्मपुत्र एंक्लेव गोकुलधाम सोसायटी वृंदावन काशीराम काशीराम योजना गंगा यमुना हिंडन विहार आदि आदि का पानी निकालने का कोई साधन नहीं है एसपी तो बन गया है लेकिन कनेक्टिविटी नहीं की गई है जिसके कारण सारे दिन पानी भरा रहता है पंप चलाए जाते हैं लाखों रुपए बर्बाद किया जा रहा है मजे की बात यह है की  अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता, एई,जेई आदि  की तमाम फौज वसुंधरा कार्यालय में तैनात है उसके बावजूद कोई निरीक्षण करने को राजी नहीं है केवल बस एक ही मकसद है अवैध निर्माण कराओ और पैसा कमाओ विशाल सहकारी समिति में, डूब क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण  किया जा रहा है सड़कों की कोई सुध लेने वाला नहीं है आए दिन लोग चौटिल हो रहे हैं।सड़कों पर 3 से 6 इंच गहरे गड्ढे हुए पड़े हैं हिंडन नदी से लेकर गौर सिद्धारथम, डीपीएस चौराहे से लेकर ब्रह्मपुत्र एनक्लेव चौराहा, चारों तरफ सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं लोगों ने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी आवास आयुक्त से शिकायत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की हैl

---------------

  • Share: