image

आज का संस्करण

नई दिल्ली , 9 अप्रैल 2024

एक ग़ज़ल .....

 

चाहत का अंजाम तुम्हारी आँखों में ,

देखा अपना नाम तुम्हारी आँखों में !

 

दूर तलक़ उलझन फैली है जीवन की ,

बस थोड़ा आराम तुम्हारी आँखों में !

 

छू कर महके अश्क़ों की गंगा जमना ,

देखे चारों धाम तुम्हारी आँखों में !

 

ग़म के अंधियारों में चमके रह- रह कर ,

ख़ुशियों के पैग़ाम तुम्हारी आँखों में !

 

तुलसी के दोहे  चस्पा हैं होंठों पर  ,

मीरा के घनश्याम तुम्हारी आँखों में !

 

कैसे अपने होश सम्हालूँ तुम बोलो ,

छलक रहे हैं जाम तुम्हारी आँखों में !

 

काश कि हम भी काजल की तरहा होते ।

रहते सुबहो शाम तुम्हारी आँखो में !

---------------

  • Share:

Fatal error: Uncaught ErrorException: fwrite(): Write of 132 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php:407 Stack trace: #0 [internal function]: CodeIgniter\Debug\Exceptions->errorHandler(8, 'fwrite(): Write...', '/home2/mediamap...', 407) #1 /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php(407): fwrite(Resource id #9, '__ci_last_regen...') #2 [internal function]: CodeIgniter\Session\Handlers\FileHandler->write('f55b95620be3c2f...', '__ci_last_regen...') #3 [internal function]: session_write_close() #4 {main} thrown in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php on line 407