image

दक्षिण अफ्रीका को हरा कर , भारत विश्व विजेता बना

प्रशांत कुमार गौतम

A person in a suit

Description automatically generated

नई दिल्ली, 1 जुलाई 2024

ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो चूका है। यह फाइनल मैच 29 जून 2024 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल, वेस्ट इंडीज में खेला गया, जहां स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक यादगार मुकाबला साबित हुआ।

 

फाइनल मुकाबले में टॉस का बहुत महत्व था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी, लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिली थी। मौसम साफ था और क्रिकेट के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ थीं।

 

लेख एक नज़र में

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून 2024 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 177 रन का लक्ष्य दिया।

विराट कोहली ने 59 बॉल पर 76 रन बनाकर भारत का रन रेट बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका की पारी को 169/8 पर रोक दिया।

भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और 17 साल बाद दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम किया। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच और जसप्रीत बुमराह को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

 

 

भारतीय टीम ने शुरुआत में ही अपनी  धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर तेजी से रन बटोरने की कोशिश की  और  रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ओवर में 15 बने फिर दूरसे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की विकेट का झटका भारतीय टीम को लगा और रन रेट एक दम थम सा गया और 13 ओवर तक भी भारतीय टीम 100 नहीं बना पाई। उसके बाद विराट कोहली ने अपने देश के लिए जिम्मेदारी निभाई और 59 बॉल पर 76 बनाकर भारत  का रन रेट को आगे बढ़ाया और साथ ही अपना  अर्धशतक भी पूरा किया और 20 ओवर में भारत ने 176 रनो की पारी खेली और 177 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका टीम को दिया।

मध्य क्रम में अक्षर पटेल ने भी 31 बॉल पर 47 रन बटोरे , शिवम् दुबे 27 रन, सूर्यकुमार यादव ने 3, हार्दिक पांडेय 5 ,रविंदर जडेजा 2 रन की नाबाद पारी खेली

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी  शुरुआत में ही अपने धाकड़ बल्लेबाजों के दम पर तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की। 10 ओवर तक मैच भारत के हाथो में दिख रहा था उसके बाद भारत के हाथो से निकलता दिखाई देने लगा। हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी से भारतीय टीम पर दवाब बनाया। हेनरिच क्लासेन ने 27 बॉल पर 52 बनाये  और डेविड मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन ।

15 वे ओवर में अक्सर पटेल ने 6 बॉल पर 24 दिए और अब लगभग हर भारतीय मान चूका था की अब विश्व कप  दक्षिण अफ्रीका ले जायगी 35  बॉल पर 35 रन दक्षिण अफ्रीका को जीत ले लिए चाहिए थे।

लेकिन ,भारतीय गेंदबाजों ने बाकि के  ओवरों में शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, हृदिक पंड्या  ने अपनी घातक गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका की पारी को 169 /8 पर रोक दिया और 17 साल बाद भारत में दूसरा आई.सी.सी टी 20  विश्व कप 2024 अपने नाम किया

 

विराट कोहली को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए 'बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब दिया गया।

 

 

जीत के बाद भारतीय टीम ने मैदान में जमकर जश्न मनाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह जीत हमारे कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में भी संयम और धैर्य दिखाया।"

 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी भारतीय टीम को बधाई दी और अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय टीम आज बेहतर थी। हम अगले टूर्नामेंट में और मेहनत करेंगे।"

 

भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण था। पूरे देश में जश्न का माहौल था और सभी ने अपनी टीम की जीत का उत्सव मनाया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला लंबे समय तक यादगार रहेगा। और एक बड़ी खबर आ रही है की रोहित शर्मा और विराट कोहली टी 20 से अब सन्यास ले रहे है ।

 

---------------

  • Share:

Fatal error: Uncaught ErrorException: fwrite(): Write of 104 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php:407 Stack trace: #0 [internal function]: CodeIgniter\Debug\Exceptions->errorHandler(8, 'fwrite(): Write...', '/home2/mediamap...', 407) #1 /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php(407): fwrite(Resource id #9, '__ci_last_regen...') #2 [internal function]: CodeIgniter\Session\Handlers\FileHandler->write('1c6832559f2b1d0...', '__ci_last_regen...') #3 [internal function]: session_write_close() #4 {main} thrown in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php on line 407