image

प्रशांत गौतम

 

नई दिल्ली, 11 जुलाई 2024

माध्यम संस्था का  प्रतिष्ठित और लोकप्रिय अट्टहास सम्मान समारोह आगामी 13 जुलाई को सायं 4 बजे हिंदी भवन, विष्णु दिगंबर मार्ग (आईटीओ), दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम माध्यम और युवा उत्कर्ष मंच दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। माधयम के महामंत्री श्री अनूप श्रीवास्तव ने संवादाता को बताया की इस बार वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत (दिल्ली) को 'अट्टहास शिखर सम्मान' और युवा व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी (लखनऊ) को 'युवा सम्मान' से नवाजा जाएगा।

एक भेट वार्ता में श्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा की समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर होंगे। प्रमुख अतिथियों में कथाकार बलराम, डॉ. प्रेम जनमेजय, डॉ. हरि जोशी, व्यंग्य आलोचक सुभाष चंदर, और आलोक पुराणिक शामिल होंगे। वरिष्ठ व्यंग्यकार और माध्यम साहित्यिक संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक शुक्ल कार्यक्रम का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा की समारोह के संयोजक और सूत्रधार राम किशोर उपाध्याय जी हैं, जो दिल्ली-एनसीआर के प्रभारी अध्यक्ष भी हैं।

 

लेख एक नज़र में
देश के प्रतिष्ठित अट्टहास सम्मान समारोह में इस बार वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत को 'अट्टहास शिखर सम्मान' और युवा व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी को 'युवा सम्मान' से नवाजा जाएगा। यह भव्य समारोह 13 जुलाई को हिंदी भवन, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में कई प्रमुख अतिथि शामिल होंगे, जिनमें पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर, कथाकार बलराम, डॉ. प्रेम जनमेजय, डॉ. हरि जोशी शामिल हैं।
इसके अलावा, कई अन्य सम्मानों की घोषणा भी की गई है, जिनमें परसाई सम्मान, शरद जोशी सम्मान, वाग्धारा वाणी सम्मान, विद्या निवास सम्मान, हरिवंशराय बच्चन सम्मान, जम्मू के व्यंग्यकार केवल कुमार केवल को शिव मंगल सिंह सम्मान देने का निर्णय हुआ है।

श्री अनूप श्रीवास्तव के अनुसार इस वर्ष परसाई सम्मान राम किशोर उपाध्याय को और शरद जोशी सम्मान भोपाल के वरिष्ठ व्यंग्यकार मुकेश नेमा को प्रदान किया जाएगा। प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. कीर्ति काले को वाग्धारा वाणी सम्मान से वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला भारती सम्मानित करेंगी।

इसके अलावा, माध्यम के संस्थापक विद्या निवास सम्मान, प्रख्यात गीतकार और पूर्व गृहसचिव सत्येंद्र कुमार रघुवंशी को विद्या निवास मिश्र सम्मान (विद्या निवास मिश्र परिवार के सौजन्य से) दिया जाएगा। हरिवंशराय बच्चन सम्मान आगरा के राजगोपाल सिंह वर्मा को और जम्मू के व्यंग्यकार केवल कुमार केवल को शिव मंगल सिंह सम्मान देने का निर्णय हुआ है।

माधयम ने पहली बार हिंदी लिखने वाले दो अंग्रेजी पत्रकारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। लाइफ टाइम अचिवमेंट सम्मान मीडिया गुरु और प्रसिद्ध पत्रकार प्रो. प्रदीप माथुर तथा पत्रकार व लेखकअश्विनी भटनागर को दिया जाएगा।

श्री अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यम साहित्यिक संस्थान के 33वें सम्मान के साथ इस बार अट्टहास हास्य व्यंग्य पत्रिका का 25वां पड़ाव भी है। रजत जयंती वर्ष में माध्यम और अट्टहास से जुड़े साहित्यकारों- प्रमिला भारती (दिल्ली), अरुण अर्णखरे (कर्नाटक), जय प्रकाश पांडे (जबलपुर), डॉ. आभा सिंह (नागपुर), भारती पाठक (अयोध्या), राजेश सिंह (लखनऊ), सागर कुमार (रायपुर), अभिलाषा (नोएडा), संजय कुमार गिरि और ओम प्रकाश शुक्ल को भी वाग्धारा सम्मान से अलंकृत करने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अट्टहास सम्मान 1990 से साप्ताहिक हिन्दुस्तान के सम्पादक मनोहर श्याम जोशी और हास्य कवि प्रदीप चौबे को प्रदान किया गया था। अब तक माध्यम लतीफ घोंघी, गोपाल प्रसाद व्यास, डॉ. नरेंद्र कोहली, श्री लाल शुक्ल, अशोक चक्रधर, सुरेंद्र शर्मा, के पी सक्सेना, सूर्यबाला, डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, प्रेम जनमेजय, डॉ. हरीश नवल, माणिक वर्मा, डी पी सिन्हा, बलराम सहित 64 व्यंग्यकारों को शिखर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

महासचिव अनूप श्रीवास्तव ने कहा, "हमारा यह छोटा सा  प्रयास कभी रुका नहीं, थका नहीं। हमने कभी हार नहीं मानी।  अट्टहास युवा रचनाकारों की नर्सरी है। अब समय आ गया है युवा पीढ़ी इस मशाल को लेकर आगे बढ़ाये ।"

---------------

  • Share: