image

आज का संस्करण

नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2023

डा. रामजीलाल जांगिड

राजस्थान विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस की हार के कई कारण थे। 
पहला बड़ा कारण तो महिला मतदाताओं द्वारा भाजपा को कांग्रेस से 4 प्रतिशत अधिक मत देना था। महिला मतदाताओं द्वारा भाजपा की ओर झुकने का मुख्य कारण इस राजनीतिक दल द्वारा बार बार महिलाओं के विरुद्ध राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित करना था। 
दूसरा बड़ा कारण राजस्थान
के 18.80 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अन्य दलों को चुनना था, जबकि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था।
हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों को  मिलाकर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में 2023 में 3 प्रतिशत से कुछ ज्यादा मतदाताओं ने वोट दिए। बसपा को 2018 की तुलना में 2023 में 2.22 प्रतिशत कम वोट मिले। अन्य दलों को 0.85 प्रतिशत कम वोट मिले। 
इन दोनों प्रकार की विपक्षी पार्टियों से छिटके वोटों में से बड़ा हिस्सा (2.84 प्रतिशत)
भाजपा को चला गया। जबकि इस छिटके हुए वोटों का केवल 0.25 प्रतिशत हिस्सा कांग्रेस को मिला इन छिटके हुए वोटों के कारण भाजपा को कांग्रेस से 2.16 प्रतिशत वोट ज्यादा आ गए और बाजी पलट गई। भाजपा को मिले 41.64 प्रतिशत वोटों ने उसे 115 सीट दिला दी जबकि उससे केवल 2.16 प्रतिशत कम वोट यानी 39.53 प्रतिशत
वोट पाने वाली कांग्रेस केवल 69 सीटों पर रह गई ।

  • Share: