image

आज का संस्करण

नई दिल्ली, 16 फरवरी 2024

अबू धाबी में बना मंदिर अरब जगत में पहला हिंदू मंदिर है. यह तथ्य सच्चाई से बहुत दूर है.

दुनिया के इस inहिस्से में मंदिर दशकों से मौजूद हैं, न केवल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बल्कि ओमान और बहरीन में भी.

बहरीन की राजधानी मनामा में बना श्रीनाथजी का मंदिर एक सदी से भी अधिक पुराना है. इसका निर्माण सिंधी हिंदू समुदाय ने किया था, जो भारत विभाजन से कई साल पहले थट्टा से आए थे.

पड़ोसी देश सऊदी अरब में रहने और काम करने वाले हिंदू भी पवित्र अवसरों पर इस मंदिर में पूजा-पाठ करने आते हैं.

ओमान की राजधानी मस्कट में दो हिंदू मंदिर हैं. मोतीश्वर मंदिर भगवान शंकर का है. यह ओल्ड मस्कट के मुत्तरा क्षेत्र में स्थित है.

मोतीश्वर मंदिर मध्य पूर्व के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि यह 125 साल से भी अधिक पुराना है.

मस्कट के रूवी में कृष्ण-विष्णु मंदिर है. इसे 150 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर को ओमान के सुल्तान ने ओमान में बसे गुजराती समुदाय के लिए दोस्ती की निशानी के तौर पर बनवाया था.

दुबई में संपन्न भारतीय समुदाय में दक्षिण भारतीयों के अलावा सिंधी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और क़रीब सभी प्रमुख धर्मों के कई दशकों से धार्मिक स्थान हैं.

मंदिरों में ही आध्यात्मिक समारोह, उत्सव और अन्य xx है, जैसे भारत में होती है.

---------------

  • Share:

Fatal error: Uncaught ErrorException: fwrite(): Write of 295 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php:407 Stack trace: #0 [internal function]: CodeIgniter\Debug\Exceptions->errorHandler(8, 'fwrite(): Write...', '/home2/mediamap...', 407) #1 /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php(407): fwrite(Resource id #9, '__ci_last_regen...') #2 [internal function]: CodeIgniter\Session\Handlers\FileHandler->write('e1c29032a18f262...', '__ci_last_regen...') #3 [internal function]: session_write_close() #4 {main} thrown in /home2/mediamapco/public_html/system/Session/Handlers/FileHandler.php on line 407