यूँ तो जिंदगी हसीन और खुशगवार है।
किसी नजर की, हम पर भी नजर शुमार है।
ना जाने जमाने की कैसे रहनुमाई आई,
फिजां बदली और बदहाली आई I
अब तो ये आलम है कि धुआं ही बचा है,
राख बची ना कोई चिराग बचा है।
पर गुमा जमीर को अब भी बेशुमार है,
बदलेगा मौसम, बस उसका इंतज़ार है।
_____________________________
कुरेदा यादों के खंजर ने कुछ ऐसे।
जख्म हरे हो गए, जो भरे थे जैसे तैसे।
_____________________________
तुमने याद दिलाया तो याद आया I
हमसे ही कहीं पीछे छूटा अपना हमसाया